गजब! बिहार में एंबुलेंस-शव वाहन के बाद अब अंडा लदी गाड़ी से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद

Thursday, Aug 10, 2023-10:57 AM (IST)

दरभंगा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। लेकिन इसके बाद भी शराब का कारोबार हो रहा है। पुलिस शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है तो वहीं शराब कारोबारी पुलिस की नजर से बचने के लिए नई-नई तरकीब लगा रहे हैं। ताजा मामला दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सुन्दरपुर मुहल्ला के छठी पोखर के समीप का है, जहां पर लगभग 4500 लीटर विदेशी शराब को ज़ब्त किया गया है।              

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी होशयीरी से अंडा उतारने के बाद शराब को दूसरे जगह उतारा जा रहा है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सुन्दरपुर मुहल्ला के छठी पोखर के समीप से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब ज़ब्त किया है। उन्होंने बताया कि एक पिकअप भी ज़ब्त किया गया है।              

कुमार ने बताया कि शराब तस्कर और वाहन का चालक फ़रार हो गया है। जिसकी पहचान कर गिरफ़्तार करने का आदेश दिया गया है। पुलिस शराब को जब्त कर थाने ले आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static