बिहार के तीन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों के 42 छात्रों को मिला प्लेसमेंट, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

Friday, Feb 21, 2025-08:19 PM (IST)

पटना: बिहार के तीन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बक्सर, खगड़िया और कैमूर के अभियंत्रण महाविद्यालयों के कुल 42 छात्रों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ है। बक्सर अभियंत्रण महाविद्यालय के 5 छात्रों को रीनेक्स टेक्नोलॉजी प्रा० लि० ने इनसाइड सेल्स स्ट्रेटजिस्ट के रूप में चुना है। वहीं, खगड़िया अभियंत्रण महाविद्यालय के 19 छात्रों और कैमुर अभियंत्रण महाविद्यालय के 18 छात्रों ने क्यू स्पाईडर्स में प्लेसमेंट हासिल कर संस्थानों का नाम रोशन किया है।

इस शानदार उपलब्धि पर संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने छात्रों को बधाई दी और उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने संस्थानों के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल के योगदान को भी महत्वपूर्ण बताया, जो छात्रों के बेहतर करियर अवसरों के लिए निरंतर प्रयासरत है। बिहार सरकार विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को सर्वश्रेष्ठ अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static