बिहार में कोरोना के 408 नए मामले, 5 और मरीजों की मौत

1/7/2021 11:14:53 AM

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पांच और व्यक्तियों की मौत हो जाने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1420 हो गई। संक्रमण के 408 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,55,097 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पटना एवं जहानाबाद में दो-दो तथा समस्तीपुर जिले में एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1420 हो गई है। राज्य में बुधवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 408 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अब तक 2,55,097 हो गई है।

बिहार में अब तक कुल 1,88,92,926 नमूनों की जांच की गई है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,49,520 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोविड-19 के 4156 मरीजों का इलाज चल रहा है और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 97.81 प्रतिशत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static