अपराधियों के हौसले बुलंद: कैश वैन से 40 लाख की लूट, गार्ड को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Friday, Sep 24, 2021-06:35 PM (IST)

 

मधुबनीः बिहार में अपराधियों के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला मधुबनी जिले का है, जहां पर बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने गार्ड को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। साथ ही कैश वैन से 40 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।

मामला मधुबनी के नगर थाना से लगभग 10 मीटर की दूरी पर बाटा चौक के पास का है, जहां पर कैश वैन से एक्सिस बैंक में रुपए ले जाने के लिए गाड़ी गेट पर रुकी थी। इसी बीच 3 बाइक पर आए 6 अपराधियों ने एक्सिस बैंक के सामने खड़ी कैश वैन को घेरकर पैसों से भरे बैग को निकाल लिया। इतना ही नहीं विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक के गार्ड को गोली मार दी। साथ ही पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static