भगवान बुद्ध की प्रतिमा के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से चोरी की थी मूर्ति

4/28/2021 11:04:32 AM

बेतियाः बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र से बुद्ध की प्रतिमा की तस्करी करने वाले चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को सूचना मिली थी कि कुछ मूर्ति तस्कर सहोदरा थाना क्षेत्र के देवाढ़ गांव में नेपाल से भगवान बुद्ध की मूर्ति चोरी कर लाए हैं, और उसकी तस्करी करने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने पर नरकटियागंज, पुलिस उपाधीक्षक कुन्दन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर चार मूर्ति तस्करों को बहुमूल्य धातु की बनी भगवान बुद्ध की प्रतिमा के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद प्रतिमा का वजन 7.750 किलोग्राम है।

उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में नेपाल के परसा जिले के सुंदर बस्ती निवासी विनोद खबास, सुंदर बस्ती ठोरी निवासी राजू राणा, पश्चिम चंपारण के सहोदरा थाना क्षेत्र के भिखना ठोरी निवासी मनोज कुमार गुप्ता एवं मोहित कुमार शामिल है। गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static