रोहतास में 3 सगे भाइयों सहित 4 लोगों की मौत, कोई जहरीली शराब तो कोई फूड प्वाइजनिंग बता रहा वजह

Tuesday, Aug 16, 2022-11:01 AM (IST)

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पर 3 भाइयों सहित 4 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, मामला रोहतास जिले के कोचस नगर पंचायत का है। बताया जा रहा है कि कोचस नगर पंचायत के रहने वाले बबुआन चौहान की तबीयत बीते शनिवार को अचानक खराब हो गई। इसके बाद अगले ही दिन उसकी मौत हो गई। साथ ही उसी गांव के एक और व्यक्ति की भी मौत हो गई। वहीं देर रात बबुआन चौहान के दूसरे भाई की भी मौत हो गई और तीसरे भाई को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। तभी बीच रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

वहीं परिजनों को भी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कोई फूड प्वाइजनिंग की बात कर रहा है तो कोई शराब पीने से मौत की वजह बता रहा है लेकिन अभी तक मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने 2 शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static