स्नान कर करने के दौरान तालाब में डूबी 4 लड़कियां, 1 की मौत
Tuesday, Sep 29, 2020-05:15 PM (IST)

खगड़ियाः बिहार में खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को तालाब में डूबकर एक किशोरी की मौत हो गई तथा एक अन्य लापता हो गई।
जानकारी के अनुसार, जिले के मुसकीपुर गांव की रहने वाली चार किशोरी गांव के समीप तालाब में स्नान कर रही थी तभी सभी गहरे पानी में डूब गई। इस दुर्घटना में एक की डूबकर मौत हो गई तथा एक अन्य लापता हो गई। दो किशोरी तैरकर बाहर आ गई।
वहीं नरगिस खातून का शव तालाब से बाहर निकाल लिया गया है जबकि पोसिया परवीन लापता है। गोताखोरों की मदद से पोसिया परवीन की तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।