नवादा में पूजन सामग्री विसर्जन के दौरान आहर में डूबी 4 बच्चियां, 2 की मौत; घर में पसरा मातम

Sunday, Sep 08, 2024-09:56 AM (IST)

नवादा: बिहार के नवादा जिले में शनिवार को पूजा सामग्री विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, जहां आहर में डूबकर दो बच्चियों की मौत हो गई। वहीं हरतालिका तीज के बाद मृतकों के घर में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सिरदला थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि केंदुआ टांड़ गांव कि चार बच्चियां तीज पूजा की सामग्री को गांव के आहार में विसर्जन के लिए गई थी, जहां सभी डूब गई। बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां मौजूद ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से चारों को पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक दो बच्चियों की मौत हो चुकी थी। 

मृतक की पहचान केंदुआ टांड़ गांव के कैलाश मांझी की 15 वर्षीय पुत्री सीता कुमारी एवं विशेश्वर मांझी की 14 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी के रूप में की गई है। दो बच्ची का इलाज सिरदला पीएचसी में कराया जा रहा है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static