किशनगंज में रहस्यमयी बीमारी से एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Monday, Nov 04, 2024-03:34 PM (IST)

किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां एक रहस्यमयी बीमारी के कारण 4 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं, गांव में 4 बच्चों की मौत के बाद रहस्यमयी बीमारी को लेकर डर का माहौल है। इधर, स्वास्थ्य विभाग में भी इस अज्ञात बीमारी को लेकर हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार,किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के जागीर पदमपुर पंचायत अंतर्गत कटहलबाड़ी में बीते दिनों एक ही परिवार के 3 बच्चों ने रहस्यमयी बीमारी के कारण दम तोड़ दिया। वहीं, एक और इलाजरत बच्चे ने शनिवार देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह एक ही परिवार के 4 बच्चों की रहस्यमयी बीमारी से हुई मौतों से पूरे गांव में शोक का माहौल है। इन सभी बच्चों की उम्र चार से छह साल थी। मृतक के परिजनों के मुताबिक,सभी बच्चों में एक जैसे लक्षण देखने को मिले थे। सभी बच्चों को पहले बुखार, उल्टी, दस्त और पेट की दर्द शिकायत हुई। वहीं, इस मामले में मृत बच्चों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया। जांच के बाद ही इन मौतों का वास्तविक कारण पता चल पाएगा। 

वहीं, इसे लेकर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की टीम ने भी गांव का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान घटना से चिंतित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। इस दौरान रहस्यमयी बीमारी का पता लगाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति और प्रशासन की ओर से हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static