सुपौल में 4 लड़कों की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका तो पुलिस ने कही ये बात

Sunday, Sep 18, 2022-10:57 AM (IST)

सुपौलः बिहार के सुपौल जिले से इस वक्त की बड़ी सामने आ रही है, जहां 4 लड़कों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस का कहना है कि लड़कों की मौत सड़क हादसे में हुई है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के वीरपुर थाना इलाके की है। यहां वीरपुर-भीमनगर पथ पर चार लड़कों की लाश मिली है। पुलिस की मानें तो चारों लड़के एक बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान हुए सड़क हादसे में चारों की मौत हो गई। उधर, परिजनों का कहना है कि लड़कों की हत्या हुई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने वीरपुर बाजार को बंद कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static