Patna News: राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से हुआ 3822 मामलों का निपटारा

Sunday, Dec 10, 2023-10:16 AM (IST)

पटना: बिहार में पटना न्याय मंडल में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को 3822 मामलों का निपटारा समझौते के आधार पर किया गया, जिनमें 14 करोड़ दस लाख पांच हजार 131 एक सौ इकत्तीस रुपए की राशि बैंक ऋण, वाहन दुर्घटना बीमा एवं अन्य मुकदमों में समझौते के आधार पर तय हुई। 

पटना न्याय मंडल में कुल 41 पीठों का किया गया गठन 
पटना न्याय मंडल के पटना सदर, बाढ, पटना सिटी, दानापुर, मसौढी और पालीगंज में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार शनिवार को आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की निगरानी पटना के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष रुपेश देव ने स्वयं की। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रहलाद कुमार ने बताया कि पटना न्याय मंडल में कुल 41 पीठों का गठन मामलों की सुनवाई के लिए किया गया था, जिसमें वाहन दुर्घटना दावा, चेक बाउंस से संबंधित मामले, बैंक के ऋण के मामले, बिजली एवं टेलीफोन विभाग समेत दीवानी तथा आपराधिक सुलह योग मामलों की सुनवाई की गई। 

न्यायालय में लंबित 2296 मामलों का निपटारा
आपसी सहमति से सुनवाई के बाद जहां न्यायालय में लंबित 2296 मामलों का निपटारा किया गया वहीं 1526 वैसे मामलों का भी निपटारा किया गया, जिसके मुकदमे अभी किसी न्यायालय में दाखिल नहीं हुए थे। कुमार ने बताया कि इस लोक अदालत में जनमानस, न्यायिक पदाधिकारियों बैंक और इंश्योरेंस कंपनी एवं सरकारी विभागों के अधिकारियों, वकीलों, पैनल वकीलों और पारा विधिक स्वयंसेवकों की सराहनीय भागीदारी रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static