एकसाथ 3 सगी बहनें घर से गायब...परिजनों का आरोप- गांव के ही युवक ने तीनों को प्रेम जाल में फंसा कर किया अगवा

Saturday, Jun 17, 2023-01:58 PM (IST)

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले (Bhagalpur News) से 3 सगी बहनों  के गायब हो जाने का मामला सामने आया है। एक साथ तीन बेटियों के लापता होने से माता-पिता और स्‍वजन परेशान हैं। इस मामले में कई बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही युवक ने तीनों को प्रेम जाल में फंसा कर अगवा किया है।

जानकारी के मुताबिक, मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के कालूचक की पूनम देवी ने गांव के ही रजनीकांत नामक युवक पर अपनी 3 बेटियों के अपहरण का आरोप लगाते हुए गोपालपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। पूनम देवी ने बताया कि रजनीकांत ने तीनों बहनों को प्रेम जाल में फंसा कर अगवा कर लिया है। गोपालपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपहृता को बरामद कर लिया है।

इधर, गोपालपुर की थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में एक लड़की को बरामद कर लिया है, जबकि 2 लड़कियों की तलाश की जा रही है।





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static