सारण एसपी की बड़ी कार्रवाई, अवैध वसूली के मामले में पूर्व थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
Friday, Jun 23, 2023-11:01 AM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले में अवैध वसूली के मामले में एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए खैरा थाना क्षेत्र के नगरा ओपी के पूर्व थाना प्रभारी, अपर थाना प्रभारी और एक चौकीदार को निलंबित किया गया है। बताया जाता है कि ये पुलिसकर्मी संचालक की मिलीभगत से अवैध वसूली के रूपए ऑनलाइन किया करते थे।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्व थाना प्रभारी नगरा शिवनाथ राम, पूर्व अपर थाना प्रभारी नगरा निरंजन कुमार और चौकीदार रौशन मांझी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें सभी कैफे संचालक असगर अली के माध्यम से अवैध बालू लदे ट्रक से आनलाइन ट्रांजेक्शन कर अवैध वसूली कर रहे थे।
इस मामले की सत्यता जांच के उपरांत उपरोक्त तीनों पर थाना में प्राथमिकी संख्या 231/2023 दर्ज करते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई है। साथ ही इन सभी के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। एसपी ने कहा कि किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाशत नहीं किया जाएगा।