भागलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, एक अन्य झुलसा
Thursday, May 13, 2021-10:27 AM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य झुलस गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बलुआचक गांव के रहने वाले चार लोग खेतों में मवेशी चराने के बाद वापस लौट रहे थे तभी तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए सभी एक पेड़ के नीचे जाकर छुप गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से श्रीराम यादव (46) एवं कैलाश यादव (58) की मौके पर झुलसकर मौत हो गई जबकि सुजीत कुमार तथा आनंद कुमार (14) झुलस गया।
सूत्रों ने बताया कि झुलसे दोनों लोगों को जगदीशपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान आनंद कुमार की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।