Bihar News: नवादा में वज्रपात की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत, खेत में काम कर रहे थे सभी
Friday, Jun 30, 2023-02:53 PM (IST)

पटनाः बिहार के नवादा में आज यानी शुक्रवार को आसमानी बिजली गिरने से 3 युवकों की मौत हो गई। वहीं 4 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें चिंताजनक हालत में पावापुरी रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और तीनों की मौत हो गई।
ठनका गिरने से 3 की मौत
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव की है। मृतकों की पहचान आजमपुर गांव के आनंदी सिंह के बेटे मोनू कुमार(22), देवनारायण सिंह के बेटे अजय कुमार (20) और अनिल झा के बेटे सोसा कुमार (19) के रूप में हुई हैं। वहीं, गुरुवार को भी ठनका गिरने से 8 लोगों की मौत हुई। बारिश में खेलने के दौरान शेखपुरा के राजोपुर गांव निवासी चंदन और कबीरपुर गांव की बिपाशा और जमुई के सिकंदरा निवासी दिलखुश (14) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
अगले 3 दिनों तक पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार
बता दें कि मौसम विभाग (weather department) ने शुक्रवार को पूरे प्रदेश में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो बिहार में मानसून काफी एक्टिव है और अगले 3 दिनों तक पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम कार्यालय ने अरवल, भोजपुर, बक्सर, गया, जमुई, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास, सारण और वैशाली जैसे जिलों में हल्की से तेज हवाएं चलने तथा गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
इधर, राजधानी पटना की बात करें तो एक दिन की झमाझम बारिश में कई इलाकों में पानी भर गया है। सड़कें पानी में डूबी हैं। पटना का निचला इलाका जलमग्न हो गया है। राजेन्द्र नगर रोड नंबर 2 में घुटने से ऊपर पानी है।