ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत, रेल पटरी पार करने के दौरान हुआ हादसा
Friday, Jul 29, 2022-05:27 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पूर्व-मध्य रेलवे के बरौनी-कटिहार रेलखंड पर नवगछिया और खरीक स्टेशन के बीच मालगाड़ी की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
नवगछिया के सरकारी रेल पुलिस के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि नवगछिया क्षेत्र के महादतपुर गांववासी रेखा देवी अपनी बेटी धर्मशीला देवी और नाती राजवीर कुमार के साथ शुक्रवार को ट्रेन पकड़ने के लिए खरीक स्टेशन की ओर जा रही थी। तभी रास्ते में अंभो गांव के पास रेल पटरी पार करने के क्रम में एक मालगाड़ी की चपेट में तीनों आ गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर नवगछिया से सरकारी रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल ने मौके पहुंचकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। इधर, रेल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है।