नालंदा में भीषण सड़क हादसा...बारात से लौट रहे 3 भाइयों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, तीनों की मौके पर मौत

Friday, May 13, 2022-11:21 AM (IST)

 

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। उधर, ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

दरअसल, घटना रहुई थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा स्टेट हाइवे-78 काजीचक गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक बिंद थाना क्षेत्र के डहमा गांव बारात गए थे। वहीं शुक्रवार सुबह तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर चंडी थाना के प्राणचक गांव लौट रहे थे। इसी दौरान तरबूज से लदे ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इधर, गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और डीएसपी सुशील कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में जुटी है। मृतकों में राजू, बंटी और रवि नाम के युवक शामिल है। बताया जाता है कि तीनों चचेरे भाई थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static