Gaya News: निलांजन नदी में नहाने गईं तीन बच्चियां डूबी, एक का शव बरामद

Monday, Sep 25, 2023-09:07 AM (IST)

 

गयाः बिहार के गया जिले में रविवार को निलांजन नदी में नहाने गई तीन बच्चियां डूब गई, जिनमें से एक शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डोभी थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र की है। मृतक और लापता बच्चियां पिडासीन गांव के करहारा टोला की निवासी हैं। उन्होंने बताया कि तीनों सहेलियां अपने गांव की अन्य महिलाओं के साथ कर्मा पर्व के नहाय खाय अनुष्ठान को लेकर उक्त नदी में स्नान करने गई थीं।

वहीं थाना प्रभारी आलोक ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद डोभी पुलिस लापता बच्चियों की तलाश में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) का सहयोग ले रही है। उन्होंने बताया कि मृतक बच्ची की पहचान आठ वर्षीय संजू मांझी के रूप में हुई है, जबकि सनम कुमारी (16) और रीमा कुमारी (सात) लापता हैं। उनकी तलाश जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static