औरंगाबाद में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, घर से 3.5 करोड़ की हेरोइन तथा अफीम जब्त
Thursday, Jan 14, 2021-12:43 PM (IST)

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक घर से पुलिस ने 3.5 करोड़ रुपए के अवैध मादक पदार्थ हेरोइन तथा अफीम जब्त किए हैं।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बारून थाना अंतर्गत सिरिस गांव में गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान में पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को छापामारी की गई। इस दौरान वहां से 660 ग्राम हेरोइन और एक किलोग्राम अफीम जब्त की गई।
वहीं इस मामले में फरार सिरिस गांव निवासी मोहम्मद इसरार अंसारी और उसके भाई मोहम्मद असलम अंसारी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। इस बीच पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने मादक पदार्थ जब्त करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।