को-ऑपरेटिव बैंक से दिनदहाड़े 29.22 लाख की लूट, बदमाशों ने कैशियर एवं मैनेजर से की मारपीट

10/1/2021 10:24:24 AM

भागलपुरः बिहार में अपराध चरम पर है। बेखौफ अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर जिले का है, जहां नकाबपोश अपराधी गुरुवार को दिनदहाड़े को-ऑपरेटिव बैंक से 29 लाख 22 हजार लाख रुपए लूट फरार हो गए।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सुल्तानगंज बाजार की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि छह नकाबपोश अपराधियों ने बैंक में प्रवेश कर हथियार के बल पर बैंक के सभी कर्मियों को अपने कब्जे में लिया। बाद में कैशियर अजय कुमार झा की बुरी तरह से पिटाई कर 29 लाख 22 हजार रुपए लूटने के बाद भाग गए। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने कैशियर के अलावा बैंक के प्रबंधक अभिषेक कुमार की भी पिटाई की। बैंककर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
PunjabKesari
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु की। इस सिलसिले में बैंक प्रबंधक के लिखित बयान पर पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज करने के बादअपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static