बिहार में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, पटना में 24 घंटे में मिले 28 नए मरीज; अब तक 507 संक्रमित

Monday, Sep 15, 2025-03:31 PM (IST)

Dengue Cases in Patna: बिहार की राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर 28 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे इस मौसम में डेंगू से पीड़ित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 507 हो गई है। 

बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, यह संख्या बीते वर्षों की तुलना में चिंताजनक है। शहर के कई इलाकों में बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जो डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के पनपने का मुख्य कारण बन रही है। विशेषकर निचले इलाकों में जमा पानी में मच्छरों को अंडे देने और तेजी से संख्या बढ़ाने का अवसर मिल रहा है। अब तक सामने आए 507 मरीजों में से 404 ने सरकारी अस्पतालों में जांच कराई थी। सरकारी अस्पतालों में पीएमसीएच में 173, एनएमसीएच में 90, आईजीआईएमएस में 6, एआईआईएमएस में 24, आरएमआरआई में 13, एनडीआरएच में 85 और एलएनजेपी में 13 डेंगू मरीज चिन्हित किये गये हैं। डेंगू संक्रमण सबसे अधिक 21 से 30 वर्ष के आयु वर्ग में देखा गया है। 

युवा सबसे ज्यादा प्रभावित
इस वर्ग में अब तक 207 मरीज सामने आ चुके हैं, जिससे साफ होता है कि युवा इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इस वर्ष अगस्त और सितंबर के महीनों में डेंगू मामलों में तेज़ वृद्धि दर्ज की गई है। अगस्त में 218 मामले सामने आए थे, वहीं सितंबर में अब तक 212 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाये गये तो स्थिति और भयावह हो सकती है। जलजमाव की समस्या और बढ़ते डेंगू मामलों को देखते हुए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। आम जनता से अपील की जा रही है कि वे घरों और आसपास पानी जमा न होने दें, पूरी बाजू के कपड़े पहनें और मच्छरदानी का उपायोग करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static