समस्तीपुर में पिकअप वैन से 2500 बोतल से अधिक शराब जब्त

Wednesday, Feb 02, 2022-05:16 PM (IST)

 

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढि़या गांव के निकट एक पिकअप वैन से 15 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब बरामद की गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेगूसराय से भारी मात्रा में तस्करी के लिए विदेशी शराब एक वाहन के जरिए भेजी गई है। इसी आधार पर देर रात त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने बसढ़िया गांव के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या- 28 पर एक संदिग्ध पिकअप वैन से दो हजार 657 विदेशी शराब की बोतल बरामद किया।

सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही चालक और खलासी भाग निकले। इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। बरामद शराब अरूणाचल प्रदेश निर्मित बताया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static