समस्तीपुर में अपराधियों ने की 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या
Saturday, Nov 21, 2020-03:46 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि बिशनपुर गांव निवासी विकास कुमार उर्फ डुगडुगी (25) शुक्रवार की रात पटाखा लेने जा रहा था। इसी दौरान चौक के समीप अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल से पुलिस ने 12 खोखा बरामद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।