बिहार में मिले 2087 नए कोरोना पॉजिटिव, स्वस्थ होने की दर राष्ट्रीय औसत से भी 10 % अधिक

8/30/2020 9:35:54 AM

पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 2,087 नए पॉजिटिव मिले, वहीं 2,629 लोग ठीक हुए। इस तरह कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार होने के कारण अब यह आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से 10 प्रतिशत अधिक हो गया है।

सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर में भी लगातार सुधार हो रहा है। आज की तिथि में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 86.56 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से 10 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,629 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक एक लाख 15 हजार 074 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।

अनुपम कुमार ने कहा कि इसी अवधि में संक्रमण के 2,087 नए मामले सामने आए हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 17,181 एक्टिव मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 1,06,481 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गई कुल जांच की संख्या 29,89,407 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static