तेजस्वी यादव सहित पार्टी के 20 विधायकों को मिली जमानत, इस वजह से दर्ज हुआ था केस

Saturday, Aug 08, 2020-01:53 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित पार्टी के 20 विधायकों को सचिवालय थाने से जमानत मिल गई है। दरअसल, उनके खिलाफ लॉकडाउन के दौरान नियमों को तोड़ने संबंधी केस दर्ज हुआ था।

जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव 29 मई को गोपालगज ट्रिपल मर्डर मामले के विरोध में पटना से गोपालगंज अपने विधायकों के साथ मार्च करने वाले थे लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं थी। वहीं मार्च निकालने के लिए जैसे ही नेता प्रतिपक्ष मां राबड़ी देवी और भाई तेजप्रताप के साथ अपने आवास से बाहर निकले वैसे ही भीड़ ने उन्हें घेर लिया।

बता दें कि भीड़ ने केवल सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की ही धज्जियां नहीं उड़ाई बल्कि भीड़ में मौजूद कई लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था। इतना ही नहीं राजद विधायकों ने पुलिस की बेरिकेडिंग को भी गिरा दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static