गोपालगंज में शौचालय की टंकी में दम घुटने से 2 मजदूरों की मौत, सेंटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा
Saturday, Jul 27, 2024-05:04 PM (IST)
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर शनिवार को शौचालय की टंकी का सेंटरिंग खोलने के दौरान दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव की है। मृतकों की पहचान जिले के फुलवरिया थानाक्षेत्र के तुरकहा गांव निवासी रंजन राम और पवन महतो के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बड़कागांव में एक मकान का शौचालय की टंकी का निर्माण कराया गया था। शनिवार को शौचालय की टंकी का सेटरिंग खोलने के दौरान 2 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।