सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाईः विदेशी शराब के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

Wednesday, Aug 09, 2023-10:52 AM (IST)

सुपौल: बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र के इटहरी पंचायत के धपरिया गांव में पुलिस ने विदेशी शराब की एक खेप बरामद करते हुए पश्चिम बंगाल के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है।              

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से चार चक्का वाहन (मैजिक) पर शराब की एक खेप डिलेवरी देने के लिए धपरिया गांव के वाडर् संख्या 12 में सड़क के किनारे खड़ी है। जिसकी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस वाहन आते देख तस्कर भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें से 29 काटर्न विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी संख्या 348 बोतल है ।               

PunjabKesari

यादव ने बताया कि तस्करों की पहचान पश्चिम बंगाल के 24 परगना के मोहम्मद ताज आलम और मोहम्मद रफीक आलम के रुप में हुई है। तस्करों पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static