Supaul News: एसएसबी ने 15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, भारत से नेपाल जाने की फिराक में थे

Tuesday, Sep 24, 2024-01:26 PM (IST)

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने दो तस्करों को 15 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों तस्कर भारत से नेपाल जाने की फिराक में थे। 

एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट, गौरव सिंह ने मंगलवार को बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति सीमा स्तम्भ 206/1 के समीप से होकर ब्राउन शुगर को सीमा पार करके नेपाल ले जाने वाला हैं। सूचना के आधार पर शैलेशपुर चेक पोस्ट पर घेराबंद की गई। कुछ समय बीतने के बाद देखा गया की दो संदिग्ध व्यक्ति चेक पोस्ट से होते हुए भारत से नेपाल की ओर जाने की फिराक में हैं। दोनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। 

तलाशी के दौरान दोनो व्यक्तियों के पास से 15 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद की गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुपौल जिले के भीमनगर थाना क्षेत्र निवासी जीतनारायन कुमार और रबी कुमार के रूप में की गई है। दोनों व्यक्तियों को भीमनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static