Saran News: युवक के साथ मारपीट कर पैसे मांगने वाले 2 पुलिसकर्मी निलंबित, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

Tuesday, Oct 22, 2024-11:37 AM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट कर पैसे मांगने के आरोप में दो पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को बताया कि मांझी थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक एवं सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के द्वारा एक युवक को नटवर सेमरिया बांध पर रोककर मारपीट करने एवं पैसे मांगने की सूचना प्राप्त हुई। इस मामले की जांच करने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा ने मामले में सत्यता प्रमाणित होने की सूचना दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश साह एवं सहायक पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू कुमार के विरुद्ध मांझी थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (2)/308(3)/3(5) के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही सहायक पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है, जबकि प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश साह फरार हो गया है। दोनों पुलिस पदाधिकारी से 07 दिन में स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static