वैशालीः कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष समेत 2 पुलिसकर्मी निलंबित

Tuesday, Sep 07, 2021-12:05 PM (IST)

हाजीपुरः बिहार के वैशाली जिले में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में जुरावनपुर थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि करीब 15 दिन पूर्व चकसिंगार गांव के दलित बस्ती में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच में जुरावनपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार और स्थानीय चौकीदार पर थिथिलता बरतने का आरोप था।

सूत्रों ने बताया कि मामले के सत्यापन के बाद आरोप सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने जुरावनपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार और स्थानीय चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static