आराः अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार पिता, पुत्र और पत्नी को मारी टक्कर, 2 की मौत...एक की हालत गंभीर

Tuesday, Aug 08, 2023-11:54 AM (IST)

 

आरा(राकेश कुमार): बिहार के आरा में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, जहां पांचवीं सोमवारी पर बाबा गुप्तेश्वरनाथ को जल चढ़ाकर एक साथ बाइक से घर लौट रहे पिता पुत्र और पत्नी को तेज रफ्तार अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने कुचल डाला। इस हादसे में बाइक चला रहे बिहार पुलिस के जवान और उनके बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि इस दुर्घटना में मृत पुलिस जवान की पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गई। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

PunjabKesari

घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला स्थित पेट्रोल पंप के पास रामदास टोला मोड़ की है। मृतकों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रामदास टोला गांव निवासी 36 वर्षीय रविन्द्र सिंह है, जो फिलहाल गया जिले में बिहार पुलिस में बतौर सिपाही के पद पर तैनात हैं। इस दुर्घटना में उनके 13 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार की भी मौत हो है जबकि मृत पुलिस जवान की 30 वर्षीय पत्नी आशा देवी बुरी तरह से जख्मी है, जिनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। साथ ही पूरे घटनाक्रम की छानबीन भी शुरू कर दी है। मृतक के चचेरे भाई और घटना के प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत रविन्द्र सिंह सोमवार की सुबह अपने घर रामदास टोला से बाइक पर बैठाकर अपनी पत्नी आशा देवी और पुत्र रोहन कुमार को सासाराम जिला स्थित बाबा गुप्तेश्वरनाथ का दर्शन करने के लिए गए हुए थे। वहां सभी लोग गुप्तेश्वरनाथ में जलाभिषेक कर ताराचंडी मंदिर गए और वहां पूजा पाठ कर फिर उसी बाइक पर सवार होकर देर शाम अपने घर रामदास टोला आ रहे थे।

PunjabKesari

इसी बीच जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला पेट्रोल पंप स्थित रामदास टोला मोड़ के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार रविन्द्र सिंह और उनके पुत्र रोहन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी आशा देवी इस दुर्घटना में घायल हो गई है। उन्हें इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल उनकी पत्नी की भी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक रविन्द्र सिंह का एक बेटा और दो बेटियां थी, जिनमें बेटे की उनके साथ दुर्घटना में मौत हो हो गई, जहां उनके परिवार में अब दो बेटियां और घायल पत्नी है। वहीं मृत पुलिस जवान दो भाई और तीन बहनों में चौथे स्थान पर थे। बहरहाल इस घटना के बाद उनके परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है और परिवार के सभी लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static