मवेशी चराने के दौरान वज्रपात की चपेट में आए तीन युवक, दो की मौत, एक झुलसा

Monday, Jul 15, 2024-08:47 AM (IST)

मुंगेरः बिहार में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन वज्रपात की चपेट में आने में प्रतिदिन लोगों की मौतें भी हो रही हैं। इस बीच रविवार को मुंगेर जिले मे वज्रपात की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई तथा एक अन्य झुलस गया। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के धरहरा प्रखंड की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यादव टोला बंगलवा के पश्चिम बहियार में तीन युवक मवेशी चरा रहे थे। इस दौरान वज्रपात हुआ। इस घटना में रौशन कुमार (26) और सखीचंद (19) की मौत हो गई, जबकि अंकित कुमार झुलस गया। सूत्रों ने बताया कि अंकित कुमार का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 

वहीं ताजा मौसम की बात करें तो राजधानी पटना समेत राज्य की सभी जिलों में मानसून का प्रभाव बना हुआ है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की वर्षा की संभावना है, जबकि किशनगंज जिले में गरज के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static