सारण में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, लू लगने से दो लोगों की गई जान

6/14/2024 2:23:47 PM

 

छपराः बिहार के सारण जिले में लू लगने से कालाजार छिड़काव कर्मी तथा एक महिला की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मुहल्ला निवासी प्रदीप सिंह (42) स्वास्थ्य विभाग के कालाजार छिड़काव कर्मी का काम करता था। वह छिड़काव करने के बाद घर वापस लौट था। घर में उसकी तबीयत खराब होने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

वहीं दूसरी घटना में जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के विजय राय के टोला गांव निवासी शंकर चौधरी की पत्नी ज्योति देवी (25) की मौत भी लू लगने से हो गई है। पोस्टमॉर्टम करवाए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static