सहरसा में मॉब लिंचिंग...भैंस चोरी के आरोप में 2 लोगों को लाठी-डंडे से पीटा, एक की मौके पर मौत

Monday, Aug 30, 2021-06:38 PM (IST)

 

सहरसाः बिहार के सहरसा जिले से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है, जहां पर भैंस चोरी के आरोप में भीड़ ने 2 युवकों की जमकर पिटाई की। भीड़ ने दोनों युवकों को इतना मारा कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लोग तमाशबीन बने रहे लेकिन किसी ने उन्हें बचाने का प्रयास तक नहीं किया।

|जानकारी के अनुसार, घटना सहरसा जिले के सोनबरसा राज थाने के गढ़ अमृता गांव की है, जहां पर भैंस चोरी के आरोप में लोगों ने शोर मचाया और 2 युवकों को पकड़ा। उन्होंने युवकों की जमकर लाठी-डंडे से पिटाई की। भीड़ ने युवकों को इतना पीटा कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन कोई भी उन्हें बचाने तक नहीं आया जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बता दें कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static