समस्तीपुर में ग्रामीण बैंक से 2 लाख की लूट, छापेमारी कर तलाश में जुटी पुलिस
Tuesday, Nov 17, 2020-06:25 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दक्षिण ग्रामीण बैंक की शाखा से करीब दो लाख रूपए लूट लिए। पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने बिसनपुर चौक स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक की शाखा में धावा बोला।
इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और वहां रखे करीब दो लाख रूपए लूटकर फरार हो गए। बर्मन ने बताया कि आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही।