भागलपुर में दो ट्रकों के बीच हुई भीषण टक्कर में 2 लोगों की मौत, एक अन्य घायल

Monday, Apr 11, 2022-01:38 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के जीरोमाइल थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बाईपास ऊपरीपुल के समीप दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में एक ट्रक के चालक रंजीत शर्मा (43) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान ट्रक के सह चालक की मौत हो गई। मृतक की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है।

सूत्रों ने बताया कि मृतक चालक सहरसा जिले के सौर बाजार क्षेत्र का निवासी था और वह भागलपुर से ट्रक लेकर सहरसा की ओर जा रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static