मोतिहारी में 2 सहेलियों की बेरहमी से हत्या! पिछले 6 दिनों से थीं लापता...अब तालाब में मिले शव
Saturday, Jan 24, 2026-10:53 AM (IST)
Motihari Crime News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थानाक्षेत्र में पिछले छह दिनों से लापता दो नाबालिग सहेलियों के शव एक तालाब में तैरते हुए मिले हैं और इस मामले में परिजनों की तरफ से हत्या की आशंका जताई गई है।
18 जनवरी से लापता थीं दोनों लड़कियां
यह घटना गोविंदगंज थाना क्षेत्र के भेलानाड़ी गांव की है। शुक्रवार की सुबह पावर हाउस के समीप तालाब में दो लड़कियों के शव तैरते हुए दिखे। परिजन के बुलाने पर आई पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत किशोरियों की पहचान मदन महतो की 13 वर्षीय पुत्री रेनूका कुमारी और शिवपूजन पासवान की 14 वर्षीय पुत्री सुंदरम कुमारी के रूप में हुई है। दोनों लड़कियां 18 जनवरी से लापता थीं। दोनों 18 जनवरी को मवेशियों के लिए चारा लाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन वापस लौटकर नहीं आयीं। लापता होने के दो दिन बाद तालाब के किनारे से दोनों किशोरियों का घास काटने वाला हसुआ बरामद हुआ। इसकी सूचना तत्काल गोविंदगंज थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से तालाब में दोनों किशोरियों की तलाश करायी गयी, लेकिन उस समय कोई सफलता नहीं मिली। शुक्रवार की सुबह गांव के लोगों ने तालाब में दोनों के शव को तैरता हुआ देखा।
इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने किशोरियों की सामूहिक हत्या की आशंका जताई है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार हत्या और यौन उत्पीड़न की आशंका के मद्देनजर सैम्पल इकठ्ठा कर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

