Bihar News....नालंदा में गणपति विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से 2 किशोर की मौत, परिजनों में पसरा मातम
Sunday, Sep 08, 2024-06:35 PM (IST)
राजगीर: बिहार के नालंदा जिले में शनिवार को दो अलग-अलग घटना में दो किशोर की नदी में डूबकर मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बालमत बीघा गांव में सुबोध सरकार का पुत्र रवि रौशन ( 12 ) अपनी मां के साथ तीज पर्व के बाद गौरा गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए जलाभारी नदी गया था। इसी दौरान वह नदी में स्नान करने लगा और गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गयी।
वहीं, दूसरी घटना जिले के गिरियक थाना इलाके के अमदाहा गांव की है, जहां दोस्तों के साथ प्रतिमा विसर्जन करने गया बृजराज बिहारी का पुत्र पवन कुमार (13) बहराईन नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमाटर्म कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।