19-minute Viral Video: वायरल वीडियो की सच्चाई आ गई सामने, इन लड़कों ने बनाया था Sweet Jannat का फेक MMS

Thursday, Dec 04, 2025-01:37 PM (IST)

Viral Video 19 minute 34 second: पिछले कुछ दिनों से एक कपल का 19 मिनट 34 सेकंड का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा (19 Minute 34 Second MMS) है, जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी। इतना ही नहीं, लोग बिना सच जाने धड़ल्ले से इसे शेयर भी कर रहे हैं। हर जगह बस इस क्लिप की ही बातें हो रही हैं। सच्चाई क्या है यह कोई नहीं जानता। इस वायरल कंटेंट के साथ बार-बार स्वीट जन्नत का नाम जोड़ा जाने लगा। हालांकि, स्वीट जन्नत ने सामने आकर साफ कर दिया कि यह वीडियो पूरी तरह AI डीपफेक है।

दोनों लड़कों ने स्वीट जन्नत से मांगी माफी

वहीं, अब दो लड़कों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर स्वीट जन्नत से माफी मांगते हुए स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने AI की मदद से स्वीट जन्नत का फर्जी वीडियो बनाया था और फिर इसे वायरल किया था। दरअसल, एक हफ्ते से एक कपल का 19 मिनट 34 सेकेंड का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कपल काफी वल्गर बातें कर रहे हैं। वीडियो में कथित तौर पर बहुत आपत्तिजनक दृश्य और बातचीत है। अब तक वीडियो में दिख रहे कपल की भी पहचान नहीं हुई है। लेकिन स्वीट जन्नत  (Sweet Zannat ) का नाम एक 19 मिनट के MMS (19 Minute Viral MMS) लीक मामले में जोड़ा जा रहा था। उनको सबसे ज्यादा परेशान किया गया। लोग उनके कमेंट सेक्शन में बार-बार “19 minute” लिख रहे थे।

क्या बोलीं स्वीट जन्नत?

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद स्वीट जन्नत बार-बार कह चुकी हैं कि वीडियो में दिखाई देने वाली लड़की लड़की का चेहरा उनसे बिल्कुल भी नहीं मिलता। फिर मेरे कमेंट में 19 मिनट क्यों लिख रहे हो? उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। बता दें कि मेघालय के महेंद्रगंज की रहने वाली स्वीट जन्नत एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर हैं, जो अपने फॉलोअर्स के साथ डेली लाइफ वीडियो शेयर करती हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static