19 Minute Viral MMS के बाद कपल की सीजन Four वाली पोस्ट वायरल, लिंक मांगने वालों की लगी भीड़

Sunday, Dec 07, 2025-06:01 PM (IST)

19 minute Viral MMS: सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से 19 मिनट 34 सेकेंड (19 minute 34 second Video) के एक कथित निजी वीडियो को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। इंस्टाग्राम, एक्स और अन्य प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो से जुड़े मीम, पोस्ट और कमेंट लगातार वायरल हो रहे हैं। हालांकि,डिजिटल विशेषज्ञ इस वीडियो को डीपफेक बताते रहे हैं, लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

वायरल हुआ Season 1 से Season 4 वाला ट्रेंड

वीडियो को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच अब इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में 19 मिनट 34 सेकेंड वाले वीडियो को ‘सीजन 1’, जबकि, 55 मिनट 26 सेकेंड को सीजन 2, 1 घंटा 7 मिनट 36 सेकेंड को सीजन 3, और 1 घंटा 35 मिनट 22 सेकेंड को सीजन 4 बताया गया है। हालांकि इस तरह का कोई वीडियो उपलब्ध नहीं हैं। यह पोस्ट केवल सोशल मीडिया पर हाइप बनाने के उद्देश्य से वायरल हो रही है। 

यूजर्स के कमेंट सेक्शन में लिंक की बाढ़ 

वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स लिंक मांगते दिखाई दे रहे हैं, जबकि कुछ अकाउंट्स “लाइक करो, वीडियो मिल जाएगा” जैसे संदेश लिख रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार इस तरह के कमेंट अक्सर फॉलोअर्स बढ़ाने, एंगेजमेंट लेने, या स्कैम/फिशिंग लिंक भेजने के लिए किए जाते हैं। 

कितनी सच है वायरल सीजन पोस्ट की कहानी?

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 19 मिनट 34 सेकेंड का वीडियो “सीजन 1” है और इसके आगे भी कई पार्ट मौजूद हैं, लेकिन हकीकत यह है कि ऐसी किसी भी सीरीज का कोई प्रमाण नहीं है। यह पूरा ट्रेंड मीम्स और फेक पोस्ट्स पर आधारित है, जिसे यूजर्स एंगेजमेंट के लिए तेजी से शेयर कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static