सारण में बिजली का करंट लगने से 18 वर्षीय युवक की मौत
Sunday, Nov 01, 2020-05:56 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में रविवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि छपिया बीन टोली गांव निवासी लाल देव राम का 18 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार राम अपने घर के समीप गिरे बिजली के तार के संपकर् में आकर झुलस गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मशरक लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।