सारणः तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर की मौत

Thursday, Apr 22, 2021-06:24 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के नगरा पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में बुधवार की शाम में ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के नूरनगर गांव निवासी नेयामुल हक का 17 वर्षीय पुत्र फरहान खान साइकिल से अपने गांव से अपने ननिहाल नगरा आ रहा था।

इसी बीच जलालपुर की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने पीछे से उसकी साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल किशोर को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों ने पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के उदयपुर निवासी जय दास के पुत्र ट्रक चालक सजन कुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के बाद आवश्यक कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static