बिहार कैबिनेट में कुल 16 एजेंडों पर लगी मुहर, नीतीश सरकार ने दिपावली पर राज्यवासियों को दिया बड़ा तोहफा

Tuesday, Sep 27, 2022-04:15 PM (IST)

 

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। वहीं नीतीश सरकार ने दुर्गा पूजा और दिपावली के मौके पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है।

PunjabKesari

कैबिनेट की बैठक में 20 लाख नौकरी और रोजगार देने का फैसला लिया गया है। इसकी शुरुआत कर दी गई है। कई विभागों में पदों का सृजन किया गया है। 6 हजार 300 अमीनों के पदों को भरा जाएगा। साथ ही कई अन्य विभागों में भर्तीयां की जाएगी।

PunjabKesari

वहीं नीतीश सरकार ने फार्मेसी और नर्सिंग की पढ़ाई कर रहें छात्रों को भी दुर्गा पूजा और दीपावली का तोहफा दिया है। मेडिकल छात्रों की तर्ज पर फार्मेसी और नर्सिंग छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप दिया जाएगा। इन छात्रों को 1500 रुपए छात्रवृति के तौर पर दी जाएगी। कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static