मुजफ्फरपुरः अपराधियों ने ICICI बैंक के डिप्टी मैनेजर को बनाया बंधक, 15 लाख रुपए लूटकर हुए फरार

Monday, Sep 19, 2022-02:25 PM (IST)

 

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि उन्होंने एक निजी बैंक में डिप्टी मैनेजर को बंधक बनाकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, घटना मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र की है, जहां पर अपराधी दिन दहाड़े आईसीआईसीआई बैंक में घुस गए। इसके बाद उन्होंने हथियार के बल पर बैंक के डिप्टी मैनेजर को बंधक बनाया। साथ ही लगभग साढ़े 14 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी नगर रामनरेश पासवान ने मामले की पुष्टि की है। डीएसपी नगर इस मामले की जांच में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static