VIDEO: मधेपुरा में 120 करोड़ की 15 हाई लेवल ब्रिज का होगा निर्माण! सिंहेश्वर बायपास को लेकर जल्द सर्वे
Friday, Dec 27, 2024-06:21 PM (IST)
मधेपुरा: मधेपुरा ( Madhepura ) के सांसद दिनेश चंद्र यादव ( MP Dinesh Chandra Yadav ) ने कहा है कि, मधेपुरा में आवागमन को सुगम बनाने की दिशा में 120 करोड़ की लागत से 15 हाई लेबल ब्रिज ( Bridge Construction ) का निर्माण होगा और इस उच्चस्तरीय ब्रिज का निर्माण इलाके के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.....