बिहार में फिर मिले 127 कोरोना Positive, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9745
Tuesday, Jun 30, 2020-03:42 PM (IST)
पटनाः बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसी क्रम में 127 नए पॉजिटव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9745 हो गया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर को आई जांच रिपोर्ट में पटना में 17, मुंगेर और समस्तीपुर में 9-9, भागलपुर, किशनगंज, मधेपुरा और मधुबनी में 8-8, अरवल, बेगूसराय, कैमूर और शेखपुरा में 5-5, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर में 4-4, गया में 7, सुपौल में 6, जहानाबाद और कटिहार में 3-3, सीवान में 2, बक्सर, दरभंगा, जमुई, पूर्णिया, रोहतास, पश्चिमी चंपारण में 1-1 नया मरीज मिला है। इसके अलावा झारखंड के साहेबगंज में राजमहल इलाके की रहने वाली 51 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को सर्वाधिक 394 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। वहीं राज्य में कोरोना से अबतक 63 लोगों की मौत भी हो चुकी है। सबसे ज्यादा पटना, दरभंगा और सारण जिले में 5 मरीजों की मौत हुई है।

