वज्रपात की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत, CM ने दुख व्यक्त कर मुआवजे का किया ऐलान

7/1/2020 10:53:30 AM

 

पटनाः बिहार में आकाशीय बिजली का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वज्रपात की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है।

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की मुआवजा राशि
वज्रपात से सारण जिले में 5, पटना और नवादा में 2-2 तथा लखीसराय एवं जमुई में 1-1 सहित 11 लोगों की मौत हो गई। नीतीश कुमार ने 11 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने अधिकारियों को अविलंब मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया है।

सभी लोग खराब मौसम में बरतें पूरी सतर्कताः सीएम
वहीं सीएम ने लोगों से अपील करते हुे कहा कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static