सासाराम में आग से 6 लोगों की मौत, CM नीतीश ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

4/9/2024 8:16:11 PM

पटना:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सासाराम के कछवा ओ०पी० के इब्राहिमपुर में झोपड़ीनुमा घर में अगलगी की घटना में छह लोगों की हुयी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

बिहार के सासाराम में हुई अगलगी की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई

अगलगी की इस घटना में तीन बच्चे तथा तीन महिला समेत छह लोगों की मौत
सासाराम में एक हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रोहतास जिला के कछवा की है जहां अगलगी की ये दर्दनाक घटना हुई। अगलगी की इस घटना में तीन बच्चे तथा तीन महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी है, जिससे घर में आग लग गई और पूरा परिवार चपेट में आ गया। हादसे का शिकार हुआ परिवार टीन के बने घर में रह रहा था। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का काम किया जा रहा है। घटना कछवा ओपी थाना के इब्राहिमपुर की है। इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static