बक्सर जंक्शन पर खड़ी जनशताब्दी एक्सप्रेस से 105 बोतल शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

Wednesday, Dec 22, 2021-06:02 PM (IST)

बक्सरः बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के बक्सर जंक्शन पर खड़ी जनशताब्दी एक्सप्रेस से राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की टीम ने 100 बोतल से अधिक शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बुधवार को बताया कि सूचना के आधार पर मडुवाडीह से चलकर पटना जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में आज जीआरपी ने छापेमारी कर जनरल बोगी से 105 बोतल विदेशी बरामद किया। मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

रामाशीष प्रसाद ने बताया कि पूछताछ के बाद तस्कर को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार तस्कर पटना के कदमकुआं का रहने वाला अभिराज कुमार बताया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static