बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान मिले कोरोना के 102 नए मामले, एक ने गंवाई जान

Wednesday, Jul 14, 2021-10:11 AM (IST)

 

पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 7 जिलों को छोड़कर शेष 31 में कोरोना के 102 नए मामले पाए गए, वहीं एक संक्रमित की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 12 जुलाई की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले 24 घंटे में एक लाख 22 हजार 90 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 102 पॉजिटिव की पहचान की गई है। पटना जिले में सबसे अधिक 11 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं। वहीं मधेपुरा में 7, दरभंगा में 6 तथा पूर्णिया, समस्तीपुर, सारण और सुपौल में 5-5 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। इस दौरान औरंगाबाद, भोजपुर, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय और शिवहर में कोरोना संक्रमण के एक भी मामला नहीं पाया गया। हालांकि राज्य में एक संक्रमित कोरोना के खिलाफ जारी जंग हार गया और उसकी मौत हो गई।

विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 108 संक्रमित स्वस्थ्य हुए हैं। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.56 प्रतिशत बनी हुई है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 782 रह गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static